×

Exclusive: पिता पराग दास ने बताया, नंबर-4 पर बैटिंग से रियान पराग को हुआ जबरदस्त फायदा

राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग IPL 2024 में पहले ही मैच से कमाल की फॉर्म में हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार 7 अर्धशतक जड़ने वाले रियान ने IPL 2024 के अपने दूसरे ही मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ T20 स्कोर बना डाला.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 29, 2024 5:08 PM IST

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया जो पिछले 2 सीजन से उनके पीछे पड़े थे. रियान ने इस सीजन अपने दूसरे ही मैच में न केवल IPL की अपनी 84 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली बल्कि राजस्थान को लगातार दूसरी जीत भी दिलाई. रियान की इस धमाकेदार पारी से भले ही कई लोग हैरान हों लेकिन उनके पिता को भरोसा था कि उनका बेटा इस सीजन की शुरुआत में बड़ी पारी जरुर खेलेगा.

रियान के पिता पराग दास ने Cricketcountry.com से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, “रियान की ये पारी उसकी तरफ से बकाया थी. इसको तो आना ही था. अभी वो लय में आ रहा है. देखते हैं आगे क्या होता है. अभी सिर्फ 2 मैच खेले हैं. लीग के 12 मैच अभी भी बाकी हैं. अगर वो ऐसे ही आगे खेलता रहेगा तो उसके लिए और उसकी टीम के लिए अच्छा होगा.”

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया धमाका

रियान के लिए IPL के पिछले कुछ सीजन काफी खराब रहे जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा लेकिन इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार सात अर्धशतक जड़ असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस युवा बल्लेबाज ने बता दिया कि IPL 2024 में कुछ तो अलग होगा. बता दें, T20 क्रिकेट के इतिहास में रियान पराग पहले बल्लेबाज है जिसने लगातार 7 पचासे जड़ने का कारनामा किया है.

दिल्ली के खिलाफ रियान नंबर 4 पर उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब राजस्थान ने 36 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रियान पराग ने आकर पारी संभाली और फिर डेथ ओवर्स में दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जिसके दम पर मेजबान टीम 5 विकेट पर 185 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. रियान ने 45 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्कों के दम पर ताबड़तोड़ 84 रन बनाए और नाबाद लौटे.

हर क्रिकेटर का खराब समय आता है

खराब सीजन को भुलाकर इस साल शानदार आगाज करने वाले रियान की प्लानिंग को लेकर पिता ने कहा, “देखिए टाइम-टाइम की बात होती है. अभी भी जो कर रहा है, पहले भी वही कर रहा था. बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है. कोई भी क्रिकेटर हो. गली क्रिकेटर भी रन मारने के लिए जाता है ना कि 0 पर आउट होने के लिए. हर कोई परफॉर्म करने के लिए जाता है. हर किसी क्रिकेटर का खराब टाइम आता है.”

बैटिंग ऑर्डर बहुत बड़ा फैक्टर

रियान के बैटिंग ऑर्डर पर पिता पराग दास ने कहा, “लास्ट 2 सीजन वो जिस नंबर पर बैटिंग किया वहां खेलना हमेशा मुश्किल होता है. जाके हिट करना होता है. टाइम नहीं मिलता है. 1-2 ओवर या 3 ओवर मिलता है. अगर एक मैच में 10-12 ओवर मिल भी गया तो इसका मतलब है कि 5 या 6 विकेट गिर चुके हो तो छठे-7वें नंबर के बल्लेबाज को दोनों चीजें सोचनी होगी. इस सिचुएशन में रन भी बनाने होंगे और विकेट भी बचाना होगा. अगर अपर ऑर्डर में खेलने का मौका मिलेगा तो फ्री माइंड से खेल पाएगा. रियान पिछले 5 साल निचले क्रम में ही खेला है तो मेरे हिसाब से बैटिंग ऑर्डर बहुत बड़ा फैक्टर है.”

नंबर-4 से बदली रियान की किस्मत

TRENDING NOW

दरअसल, रियान पराग इस सीजन से पहले IPL में राजस्थान के लिए लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने उतरते थे, लेकिन इस साल असम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 में नंबर-4 पर रनों का अंबार लगाने के बाद उन्होंने IPL 2024 में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई और अब परिणाम हम सबके सामने हैं. IPL 2024 के पहले ही मैच में रियान पराग ने 29 गेंद में 43 रन की पारी खेल सबको हैरान कर दिया और अब दिल्ली के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ T20 पारी खेल IPL में सनसनी मचा दी.