×

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की भारतीय टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं: एलन डोनाल्ड

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 23, 2021 4:56 PM IST

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक अच्छी टीम है। उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक करीबी मुकाबले की उम्मीद है। डोनाल्ड ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की विदेशों में किए गए प्रदर्शन की भी प्रशंसा की।

डोनाल्ड ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, “कुछ साल पहले कोहली ने कहा था कि यदि आप घर से दूर नहीं जीते तो आपको कभी भी एक महान टीम के रूप में याद नहीं किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने वास्तव में काम किया है। आपने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जीते और वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जाते देखा।”

डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट खेले और 330 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक रोमांचक सीरीज होने वाली है और हम एक बेतहर मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। यह एक गुणवत्ता वाली भारतीय टीम है जो यहां है। मैं टेस्ट सीरीज देखने के लिए वाकई में उत्सुक हूं।”

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, 2021/22 – टेस्ट सीरीज
क्रमांक तारीख मैच वेन्यू
1 26 से 30 दिसंबर, 2021 पहला टेस्ट सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
2 3 – 7 जनवरी, 2022 दूसरा टेस्ट वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
3 11-15 जनवरी, 2022 तीसरा टेस्ट न्यूलैंड्स, केप टाउन