×

अगर ऐसा हुआ तो क्रिकेट लवर फेसबुक पर भी देख सकेंगे लाइव मैच

चार अप्रैल को बीसीसीआई करेगा प्रसारण अधिकारों की निलामी। फेसबुक-गुगल जैसी कंपनियां भी ले रही हैं निलामी में हिस्‍सा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 24, 2018 2:43 PM IST

भारत में जिस तरह लोगों में क्रिकेट को लेकर दिवानगी है उसका असर अब विदेशी कंपनियों में भी दिखने लगा है। क्रिकेट के प्रसारण से हर वर्ष बीसीसीआई खूब कमाता है। बीते कुछ समय से मैच प्रसारण के डिजिटल राइट़्स भी बिकने लगे हैं। मैच के डिजिटल राइट्स को खरीदने में अब फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियां भी खूब दिलचस्‍पी दिखा रही है। आलम ये है कि फेसबुक और गूगल इसके लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस जिया और हॉट स्‍टार को कड़ी टक्‍कर देती नजर आ रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-ms-dhoni-n-srinivasan-spotted-during-chennai-super-kings-training-session-695197″][/link-to-post]

बीसीसीआई ने प्रसारण और डिजिटल राइट्स के ऑक्‍शन के लिए 27 मार्च की तारीख तय की थी, जिसे अब तीन अप्रैल कर दिया गया है। बीसीसीआई अप्रैल 2018 से मार्च 2023 तक पांच साल के लिए टीवी प्रसारण और डिजिटल राइट्स बेचने जा रहा है। प्रसारण राइट्स को तीन भागों में विभाजित किया गया है। जिसमें ग्‍लोबल टीवी के साथ आरओडब्‍ल्‍यू डिजिटल राइट्स, भारतीय उपमहादीप के डिजिटल राइट्स और ग्‍लोबल अधिकार पैकेज शामिल है। बीसीसीआई ने टीवी प्रसारण के लिए पहले साल प्रत्‍येक मैच का बेस प्राइज आठ करोड़, जिसके बाद बाकी के चार साल के लिए 7 करोड़ तय किया है। इसी तरह टीवी प्रसरण के लिए पहले साल प्रत्‍येक मैच के लिए 35 करोड़ और बाकी बचे चार साल के लिए 33 करोड़ तय किया है।

आईपीएल के डिजिटल प्रसारण राइट्स पाने के लिए फेसबुक ने 3,900 करोड़ की बिड किया था, लेकिन स्‍टार इंडिया ने ओवरऑल 16,347.5 पांच करोड़ में ये डील पा ली थी। माना जा रहा है कि अब चार अप्रैल को होने वाले प्रसारण अधिकारों की निलामी के दौरान फेसबुक और गुगल  जैसी कंपनियांं को भारतीय कंपनियां कड़ी टक्‍कर देंगी।

TRENDING NOW