×

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस 2020 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे टी20 से संन्यास !

शुक्रवार को डु प्लेसिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी इंटरनेशनल टी20 टूर्नामेंट हो सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 16, 2018, 10:23 AM (IST)
Edited: Nov 16, 2018, 10:23 AM (IST)

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का अलविदा कहने का एलान कर दिया है। शुक्रवार को डु प्लेसिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी इंटरनेशनल टी20 टूर्नामेंट हो सकता है।

34 साल के डु प्लेसिस ने दो टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया है। साल 2014 और 2016 में वह टीम की कप्तानी कर चुके हैं। साल 2020 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में वह खेलकर इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले एक मात्र टी20 मुकाबले से पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा, ”2020 का टी20 विश्व कप एक ऐसा आयोजन है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरा शायद आखिरी टी20 टूर्नामेंट होने वाला है।”

2020 टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नंवबर तक किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया के आठ शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक सभी टी20 विश्व कप में खेला है लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है। साल 2009 और 2014 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। पिछली बार खेले गए टूर्नामेंट में टीम पहले दौर से ही हार कर बाहर हो गई थी। ग्रुप स्टेज में टीम को चार में से सिर्फ दो मुकाबले में ही जीत मिली थी।

TRENDING NOW

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करने वाले डु प्लेसिस ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब 41 टी20 खेल चुके डु प्लेसिस ने 1237 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है।