×

दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान ने किया खुलासा, चौ‍थे स्‍थान पर डिविलियर्स की जगह खेलेगा ये युवा बल्‍लेबाज

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - July 2, 2018 7:41 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा क्‍या कि क्रिकेटिंग फैन उनके इस निर्णय से सकते में आ गए। किसी ने इस बात की कल्‍पना भी नहीं की होगी कि विश्‍व कप 2019 से एक साल पहले डिविलियर्स इस तरह से क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वो अपने करियर के शानदार फॉर्म में थे। आईपीएल में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खास प्रदर्शन न किया हो, लेकिन डिविलियर्स का बल्‍ला इसके बावजूद विरोधी गेंदबाजों पर लगातार बरसा। ऑस्‍ट्रेलिया टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भी डिविलियर्स ने अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

[link-to-post url=”-https://www.cricketcountry.com/hi/news/ddca-secretary-says-gautam-gambhir-will-take-all-key-cricketing-decisions-723736″][/link-to-post]

डिविलियर्स के जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली अग्निपरीक्षा श्रीलंका दौरे के रूप में है। 12 और 20 जुलाई से श्रीलंका में दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्‍ट मैच खेलने हैं। अब सवाल ये उठता है कि टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम में नंबर चार नंबर पर एबी डिविलियर्स की जगह कौन सा खिलाड़ी खेलेगा। इस सवाल का जवाब श्रीलंका के लिए निकलने से पहले कप्‍तान फॉफ डु प्‍लेसिस ने दिया। उन्‍होंने कहा, ” टेंबा बावुमा दक्षिण अफ्रीका के लिए चार नंबर पर खेल सकते हैं। मेरे हिसाब से नंबर चार की जगह टेंबा के लिए अच्‍छी रहेगी। वो इस स्‍थान के लिए सबसे मजबूत दावेदार है।”

कप्‍तान ने कहा, “उप महाद्वीप पर खेलने के दौरान सबसे मुश्किल जगह मीडिल आर्डर में खेलना है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस स्‍थान पर खेलने आकर आपको रिवर्स स्विंग और स्पिन दोनों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम चाहेंगे कि स्पिन और तेज गेंद को खेलने के लिए मिडल आर्डर में हमारा सबसे अच्‍छा खिलाड़ी आए।”

TRENDING NOW

बता दें कि टेंबा बावुमा ने साल 2014 में अपना डेब्‍यू किया था। वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अबतक 29 टेस्‍ट खेल चुके हैं। मार्च में ऑस्‍ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भी टेंबा टीम का हिस्‍सा थे। वो 34.87 की औसत से 1,395 रन बना चुके हैं।