×

भारत से चैंपियंस ट्रॉफी छीनने वाले पाक बल्‍लेबाज का लॉडर्स में टूटा सपना

इंग्‍लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्‍ट मैच में फखर को पाक की प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 24, 2018 6:01 PM IST

पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शानदार शतक लगाकर भारत से खिताब छीनने में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्‍तान के ओपनर फखर जमां का लॉडर्स में टेस्‍ट डेब्‍यू का सपना फिलहाल टूट गया है। इंग्‍लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्‍ट मैच में फखर को पाक की प्‍लेइंग इलेवन टीम में जगह बनाने की उम्‍मीद थी। क्‍योंकि उन्‍होंने इस सीरीज से पहले लीस्‍टरशायर के खिलाफ अभ्‍यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/shah-rukh-khan-given-message-to-kkr-in-the-middle-of-shower-715381″][/link-to-post]

फखर ने लीस्‍टरशायर के खिलाफ दो दिवसीय अभ्‍यास मैच में पाक की पहली पारी में 98 गेंदों पर 71 रन बनाए थे। उन्‍होंने अजहर अली के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई थी। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच के बाद उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि उन्‍हें लॉडर्स में खेले जाने वाले पहले टेस्‍ट मैच में खेलने का मौका मिलेगा। फखरका कहना था कि पिछले कुछ महीनों से वह टेस्‍ट की तैयारी कर रहे हैं।

पाक के इस बल्‍लेबाज का कहना है कि उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से खूब क्रिकेट खेला है। इसलिए उन्‍हें टेस्‍ट में कोई दिक्‍कत नहीं होगी। फखर इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त थे कि टीम प्रबंधन उन्‍हें मौजूदा टेस्‍ट सीरीज के पहले मैच में मौका जरूर देगा। लॉडर्स में खेलने का उनका सपना था। उन्‍होंने कहा था कि यदि उन्‍हें इस टेस्‍ट के लिए चुना जाता है तो वह अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

फखर को पाक की ओर से अब तक 13 वनडे खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्‍होंने 550 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। फखर ने 15 टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में 134.76 की स्‍ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेली थी 114 रन की पारी

TRENDING NOW

गौरतलब है कि फखर वही बल्‍लेबाज हैं जिनकी 114 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत पाक टीम पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट पर 338 रन बनाने में सफल रही थी। जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई थी।