×

परिवार और दोस्तों ने निजी अंतिम संस्कार में शेन वार्न को दी विदाई; पूर्व दिग्गज मार्क टेलर, एलेन बॉर्डर, माइकल वॉन हुए शामिल

52 वर्षीय वॉर्न का चार मार्च को थाईलैंड में समुई द्वीप में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 20, 2022 2:04 PM IST

शेन वॉर्न (Shane Warne) का परिवार और दोस्त इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने के लिए उनके गृहनगर मेलबर्न में निजी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. चार मार्च को दिल का दौरा पड़ने से देहान्त होने के बाद एक हफ्ते पहले ही उनका पार्थिव शरीर थाईलैंड के बैंकाक से मेलबर्न लाया गया था.

वॉर्न के तीन बच्चे, माता-पिता और दोस्त उन 80 लोगों में शामिल थे जो रविवार को इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनके मित्रों में संन्यास ले चुके टेस्ट कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) और एलेन बॉर्डर (Allen Border) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) शामिल थे.

shane warne,michael vaughan,michael clarke,mark waugh,mark taylor,ian healy,heart attack,glenn mcgrath,elizabeth hurley,cricket

वॉर्न को सर्वकालिक शीर्ष खिलाड़ियों में से एक माना जाता था. उनका चार मार्च को थाईलैंड में समुई द्वीप में निधन हो गया था, जहां वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने गये हुए थे. उनकी ‘ऑटोप्सी’ जांच में कहा गया कि 52 वर्षीय वॉर्न का निधन शायद दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.

TRENDING NOW

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जायेगी जिसमें आम जनता को आने की अनुमति होगी. मैदान के एक स्टैंड को वॉर्न के सम्मान में उनके नाम पर रखा जायेगा