×

मेलबर्न में सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंचा फैन, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 97वें ओवर में फैन मैदान के अंदर घुस गया और वह विराट कोहली के पास पहुंच गया. सुरक्षाकर्मियों ने जल्द ही उसे बाहर निकाल दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 27, 2024 11:41 AM IST

Fan entered the Stadium meets to Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के प्रशंसक दुनिया भर में है. क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली की एक झलक देखने को बेकरार रहते हैं. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेल रहा है, जहां कोहली का एक फैन सुरक्षा घेरा को तोड़कर उनके पास पहुंच गया. फैन ने कोहली के कंधे पर हाथ रखा, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने जल्द ही उसे मैदान से बाहर कर दिया.

यह पहला मौका नहीं है, जब कोहली का फैन स्टेडियम में उनके पास पहुंच गया है. हालांकि यह सुरक्षा पर भी सवाल उठाता है. मेलबर्न में हुई इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 97वें ओवर के बीच में एक फैन अचानक मैदान पर पहुंचा. टीम इंडिया उस समय फील्डिंग कर रही थी. फैन ने पहले रोहित शर्मा से मिलने की कोशिश की और उसके बाद वह विराट कोहली के पास पहुंच गया. इसकी वजह से कुछ देर के लिए मैच रूका. स्टेडियम की सिक्योरिटी ने उसे मैदान से निकालकर बाहर किया जिसके बाद मैच फिर से शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही है.

‘जोकर कोहली’, ‘सूक’…ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोन्स्टास से भिड़ने पर उड़ाया विराट का मजाक

TRENDING NOW

स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए, रविंद्र जडेजा को तीन सफलता मिली.