×

रोहित शर्मा के संन्यास ने फैंस को किया भावुक, सोशल मीडिया पर इमोशनल रिएक्शन की आई बाढ़

रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से अचानक संन्यास लेने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस भावुक रिएक्शन दे रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 7, 2025 10:56 PM IST

Fans Reactions on Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को हर किसी को चौंका कर रख दिया. रोहित ने आज शाम अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हिटमैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से यह जानकारी फैंस के साथ साझा की.

रोहित के इस फैसले ने फैंस समेत पूरे क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया है. किसी को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला कर लिया है. खासतौर पर तब जब उनका बल्ला आईपीएल में अच्छी लय में नजर आ रहा है.

रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर किया रिटायरमेंट का ऐलान

भारत के इस धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल के बीच आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर करते हुए यह ऐलान किया कि वह अब टेस्ट फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हेलो एवरीवन मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. अपने देश का टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात है. इतने वर्षों तक प्यार और सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया. मैं वनडे क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा.’ रोहित शर्मा के इस फैसले ने उनके फैंस को काफी मायूस कर दिया है. फैंस रोहित के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार भावुक रिएक्शन दे रहे हैं.

फैंस ने रोहित के संन्यास पर दिए भावुक रिएक्शन