This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
विश्व कप 2011 फाइनल पर किए ट्वीट को लेकर फैंस ने गौतम गंभीर को किया ट्रोल
गौतम गंभीर ने विश्व कप 2011 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की अहम पारी खेली थी।
Written by India.com Staff
Last Published on - April 2, 2020 12:15 PM IST

भारतीय फैंस जब 1983 विश्व कप में मिली खिताबी जीत तो याद करते हैं तो उनकी आंखो के सामने शॉर्ट मिड विकेट से पीछे भागते हुए विंडीज दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) का कैच लेने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) आते हैं।
वैसे ही जब 2011 में मिली विश्व कप जीत को याद किया जाता है तो नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का लगाते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का चेहरा सामने आता है। लेकिन शायद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जीत को किसी एक शॉट या एक कैच से जोड़कर देखना पसंद नहीं है।
क्रिकेट फैंस आज, नौ साल पहले 2 अप्रैल 2011 को श्रीलंका के खिलाफ मिली विश्व कप जीत का जश्न सोशल मीडिया पर बना रहे हैं। ऐसे में एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने भी तत्कालीन कप्तान धोनी की तस्वीर पोस्ट कर इस जश्न में हिस्सा लिया लेकिन गंभीर को ये बात पसंद नहीं आई।
क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने उस ट्वीट के जवाब में लिखा, “आपको बता दूं कि विश्व कप 2011 पूरे देश, पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के समर्थन से जीता गया था। अब समय आ गया है कि आप एक सिक्स के प्रति अपने लगाव से उबर जाएं।”
इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि फैंस को पूर्व सलामी बल्लेबाज का ये ट्वीट रास नहीं आया। भारतीय क्रिकेट फैंस ने इस कड़वे ट्वीट के लिए गंभीर को जमकर ट्रोल किया।
Q. What’s the difference between Vijay Mallya and Gautam Gambhir?
A. Gautam Gambhir didn’t get the credit
— Sagar (@sagarcasm) April 2, 2020
Breaking News: Dhoni to break lockdown rules. Soon to visit Delhi and give his Man of the Match trophy to Gambhir.
— SillyPoint #IPL (@FarziCricketer) April 2, 2020
“Sir bill kaise pay karoge – Cash or credit?”
Gambhir: Cash, credit to Dhoni le gya
— DR. GILL (@ikpsgill1) April 2, 2020
Gautam Gambhir is a guy who would help her daughter with homework and next day reach her school demanding credit for it.
— Gabbbar (@GabbbarSingh) April 2, 2020
When someone says India won 2011 world cup because of Dhoni
Gautam Gambhir: pic.twitter.com/uPSEsPOiHf
— DR. GILL (@ikpsgill1) April 2, 2020
गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर भारतीय पारी की नींव रखी थी। उन्होंने 122 गेंदो पर 79.51 की स्ट्राइक रेट से 97 रन की शानदार पारी खेली थी लेकिन शतक पूरा करने से पहले वो बोल्ड हो गए। गंभीर और धोनी की 109 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
गंभीर जब आउट हुए थे तो भारत ने चार विकेट खोकर 223 रन बना लिए थे और जीत साफ दिखाई दे रही थी लेकिन उसे अंजाम तक ले जाने का काम कैप्टन कूल ने किया।
TRENDING NOW
फाइनल मैच में धोनी ने 79 गेंदो पर 91 रन की नाबाद पारी खेली थी। जबकि गंभीर ने कप्तान से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन मैन ऑफ द मैच का खिताब धोनी को मिला। फैंस ने गंभीर का ये कहकर मजाक उड़ाया कि वो मैन ऑफ द मैच ना मिलने की वजह से नाराज हैं।