×

बेंगलुरू टी20 में विराट कोहली-दीपक चाहर ने लिया गलत रीव्यू, फैंस ने लगाए धोनी-धोनी के नारे

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 9 विकेट से बड़े अंतर से हार गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 23, 2019 1:37 PM IST

बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारतदक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के नाम के नारे सुनाई दिए, जब कप्तान विराट कोहली से डीआरएस लेने में बड़ी गलती हो गई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के दौरान पहले बल्लेबाजाी करते हुए टीम इंडिया मात्र 134 रन बना सकी। चिन्नास्वामी के छोटे स्टेडियम में इस तरह से आसान लक्ष्य को बचाने का एक ही तरीका है- लगातार विकेट निकालना। ऐसे में जब छठें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर ने रीजा हैंड्रिक्स को बीट किया तो युवा तेज गेंदबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत दोनों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की।

कप्तान कोहली ने गेंदबाज से सहमत होकर डीआरएस लेने का फैसला किया जबकि गेंद साफ तौर पर लेग स्टंप को छोड़ती हुई जा रही थी। रीप्ले में भी दिखा की गेंद का इम्पैक्ट भी स्टंप की लाइन में नहीं था। अंपायर के नॉट आउट का फैसला देने के बाद कप्तान कोहली अपने आप से काफी नाखुश दिखे। ठीक इसी समय स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ‘धोनी-धोनी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं सोशल मीडिया पर भी चाहर और पंत को काफी ट्रोल किया गया।

भारतीय टीम को इस रीव्यू की अहमियत समझने में देर नहीं लगी क्योंकि अगले ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने स्वीप मारने की कोशिश कर रहे विपक्षी कप्तान क्विंटन डी कॉक को पूरी तरह चकमा दिया। एक बार फिर भारत की ओर से जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर सहमत नहीं दिखे। रीप्ले में दिखा कि डी कॉक आउट थे लेकिन फैसला पलटने के लिए भारत के पास रीव्यू नहीं बचा था।

TRENDING NOW

डी कॉक उस समय 28 रन पर खेल रहे थे। एक जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और 79 रन की मैचविनिंग पारी खेली। जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की।