Cricket Country Staff
Editorial team of CricketCountry.
Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 23, 2019 1:37 PM IST
बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के नाम के नारे सुनाई दिए, जब कप्तान विराट कोहली से डीआरएस लेने में बड़ी गलती हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच के दौरान पहले बल्लेबाजाी करते हुए टीम इंडिया मात्र 134 रन बना सकी। चिन्नास्वामी के छोटे स्टेडियम में इस तरह से आसान लक्ष्य को बचाने का एक ही तरीका है- लगातार विकेट निकालना। ऐसे में जब छठें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चाहर ने रीजा हैंड्रिक्स को बीट किया तो युवा तेज गेंदबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत दोनों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की।
कप्तान कोहली ने गेंदबाज से सहमत होकर डीआरएस लेने का फैसला किया जबकि गेंद साफ तौर पर लेग स्टंप को छोड़ती हुई जा रही थी। रीप्ले में भी दिखा की गेंद का इम्पैक्ट भी स्टंप की लाइन में नहीं था। अंपायर के नॉट आउट का फैसला देने के बाद कप्तान कोहली अपने आप से काफी नाखुश दिखे। ठीक इसी समय स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ‘धोनी-धोनी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं सोशल मीडिया पर भी चाहर और पंत को काफी ट्रोल किया गया।
Deepak Chahar – Pant forces #Kohli to take a very bad DRS!
After watching the review, Kohli hides his face with the cap and feels embarrassed.
And the whole stadium started chanting one name. #Dhoni #INDvsSA
— Divyanshu Tiwari (@DiTi280500) September 22, 2019
Crowd starts to shout DHONI DHONI. after Team india’s poor DRS.#IndvSA#Dhoni
— chakri (@msdhonifans7781) September 22, 2019
Fans when India takes DRS and then realize there is no Dhoni pic.twitter.com/YPlL1UAio6
— Sir Yuzvendra (parody) (@SirYuzvendra) September 22, 2019
Indian cricket team is missing one thing and that is the dhoni factor. Not only in batting but also in DRS. If dhoni was there then virat didn’t review that. Spinners are not getting those valuable inputs. Need to get a perfect replacement of @msdhoni.#INDvSA
— DJ (@djpradhan97) September 22, 2019
* Virat takes DRS .* #INDvSA pic.twitter.com/QxP9zCjN5x
— Raghav Masoom (@comedibanda) September 22, 2019
भारतीय टीम को इस रीव्यू की अहमियत समझने में देर नहीं लगी क्योंकि अगले ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने स्वीप मारने की कोशिश कर रहे विपक्षी कप्तान क्विंटन डी कॉक को पूरी तरह चकमा दिया। एक बार फिर भारत की ओर से जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर सहमत नहीं दिखे। रीप्ले में दिखा कि डी कॉक आउट थे लेकिन फैसला पलटने के लिए भारत के पास रीव्यू नहीं बचा था।
डी कॉक उस समय 28 रन पर खेल रहे थे। एक जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और 79 रन की मैचविनिंग पारी खेली। जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.