×

बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुए खेल मंत्री मनोज तिवारी; फैंस ने जताई हैरानी

बंगाल टीम अभिमन्यू ईश्वनर की अगुवाई में 13 जनवरी से बेंगलुरु में त्रिपुरा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 4, 2022 3:46 PM IST

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री और बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए बंगाल की 21 सदस्यीय रणजी ट्रॉफी टीम में मौका दिया गया है।

तिवारी आखिरी बार मार्च 2020 में सौराष्ट्र के खिलाफ अपने रणजी फाइनल में बंगाल के लिए खेले थे। वो विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में शामिल हो गए और शिबपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के रथिन चक्रवर्ती को हराकर जीत हासिल की। वो चोट के कारण पिछले सीज़न में खेलने से चूक गए। उनकी गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन ने बंगाल टीम की कमान संभाली।

मौजूदा रणजी सीजन के ग्रुप बी में विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ बंगाल 13 जनवरी से बेंगलुरु में त्रिपुरा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। बेंगलुरू रवाना होने से पहले बंगाल टीम को 6-7 जनवरी को सीसी एंड एफसी में पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

एक मंत्री को रणजी स्क्वाड में मौका दिए जाने से लोग हैरान हैं वहीं कई इस कदम को बंगाल रणजी टीम के कई सदस्यों के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से आइसोलेश में जाने का परिणाम मान रहे है।

कैब सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, “मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, बंगाल क्रिकेट संघ ने सुरक्षा उपाय के रूप में सभी बंगाल क्रिकेटरों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किए थे।”

उन्होंने कहा, “परिणाम सामने आए हैं और ये पाया गया है कि कुछ खिलाड़ियों पॉजिटिव हैं। कैब इस संबंध में सभी आवश्यक सावधानी बरत रही है और कार्रवाई कर रही है।”

TRENDING NOW

टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी, अनुस्टुप मजूमदार, अभिषेक रमन, सुदीप घरामी, अभिषेक दास, ऋत्विक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, सयान शेखर मंडल, आकाश दीप, ईशान पोरेल, मुकेश कुमार, काजी जुनैद सैफी, साकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी, नीलकंठ दास और करण लाल।