×

LSG vs MI: 'भाई चूना और लगाऊं..',LSG की जीत के बाद भी ऋषभ पंत हो रहे ट्रोल

आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया है. हालांकि जीत के बाद भी फैंस पंत को ट्रोल कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 5, 2025 12:45 AM IST

Fans Troll Rishabh Pant:  हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिये और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी भी मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सकी और और ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत अर्जित की. लखनऊ ने इस मुकाबले को 12 रन से जीता.

लखनऊ ने यह मुकाबला तो जीत लिया हालांकि इसके बाद भी फैंस ऋषभ पंत से नाराज नजर आए. फैंस की नाराजगी का कारण ऋषभ पंत का बल्ले से फ्लॉप शो रहा. पंत मुंबई के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. पंत के आउट होने के बाद ही फैंस सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को ट्रोल करने लगे.

पंत का फ्लॉप शो जारी

ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल में अब भी नहीं चल पाया है. पंत आज लगातार चौथी पारी में बड़ी पारी खेलने में फेल रहे. अब तक चार पारियों में ऋषभ पंत तीन बार सिंगल डिजिल यानि 10 रन के अंदर आउट हुए हैं. पंत का यह फॉर्म देख लखनऊ के फैंस भी काफी नाखुश हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार ऋषभ पंत को ट्रोल कर रहे हैं. पंत को आईपीएल में मिली धनराशि को लेकर भी भड़के हुए हैं.

ऋषभ पंत पर भड़के फैंस