×

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के माता-पिता रोड एक्सिडेंट में घायल

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के माता-पिता नरेंद्र ठाकुर और मां हंसा ठाकुर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घर की तरफ वापसी के समय उनकी मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 9, 2018 11:18 AM IST

भारतीय टीम क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के माता-पिता मंगलवार एक रोड एक्सिडेंट में घायल हो गए। दोनों को हादसे के बाद महाराष्ट्र के पालघर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के माता-पिता नरेंद्र ठाकुर और मां हंसा ठाकुर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घर की तरफ वापसी के समय उनकी मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में दोनों को काफी चोट आने की खबर है।

भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले शार्दुल ने 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

सचिन की जर्सी पहन खेलने पर हुआ था विवाद

TRENDING NOW

डेब्यू मैच में शार्दुल 10 नंबर की जर्सी पहन कर खेलने उतरे थे। सचिन तेंदुलकर भी 10 नंबर की जर्सी ही पहनकर भारत की तरफ से खेलते थे। शार्दुल के इस जर्सी में मैच खेलने को लेकर विवाद भी हुआ था।  सचिन के फैंस ने सोशल मीडिया पर शार्दुल को जमकर ट्रोल किया था। फैंस की प्रतिक्रिया आने के बाद बीसीसीआई ने 29 नवंबर 2017 को सचिन की दस नंबर की जर्सी को भी क्रिकेट से रिटायर करने का फैसला किया।