×

मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर अकरम का अपमान, ट्विटर पर निकाली भड़ास

अपने साथ हुई इस घटना से आहत अकरम ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया और सबसे साथ इसको साझा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 23, 2019 7:52 PM IST

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम को मैनचेस्टर एयरपोर्ट बदसलूकी का शिकार होना पड़ा। अपने साथ हुई इस घटना से आहत अकरम ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया और सबसे साथ इसको साझा किया।

वसीम अकरम ने ट्वीट किया, ”आज मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुए बर्ताव से बेहद निराश हूं, मैंने अपने इंसुलिन के साथ दुनिया भर में यात्रा की लेकिन कभी भी मुझे इतना शर्मिंदा नहीं होना पड़ा। मुझे काफी नीचा महसूस हुआ क्योंकि मेरे साथ बेहद बुरी तरह से सवाल जवाब किए गए और सबके बीच मुझे यह ऑर्डर दिया गया कि मैं अपनी इंसुलिन को कोल्ड केस से निकाल कर, इसे प्लास्टिक बैग में रखूं।”

दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार अकरम ने साल 1984 में वनडे करियर की शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 23 नवंबर 1984 को पहला मैच खेला था। साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वसीम ने अंतिम मैच खेला था।

TRENDING NOW

356 वनडे खेलकर वसीम ने कुल 502 विकेट झटके है जबकि 104 टेस्ट में उनके नाम कुल 414 विकेट हैं।