×

LPL 2020: एक भारतीय समेत कुछ अन्य खिलाड़ी कोविड- 19 पॉजिटिव

लंका प्रीमियर लीग के कुछ खिलाड़ी करोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इनमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 23, 2020 3:35 PM IST

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) शुरू होने से पहले खबर चिंताजनक है. इस लीग में खेलने पहुंचे खिलाड़ियों में कुछ कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

पहली बार शुरू हो रही यह लीग हंबनटोटा में खेली जाएगी. सभी खिलाड़ी हंबनटोटा के होटल में ही रुके हुए हैं. कोविड-19 या कोरोनावायरस (Coronavirus in LPL) से पीड़ित खिलाड़ियों की जो जानकारी सामने आ रही है, उनमें एक भारतीय के अलावा एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी है, जबकि एक अन्य भारतीय टीवी टेक्नीशियन है, जो इस लीग को कवर करने के लिए यहां पहुंचा था.

हालांकि एलपीएल (Lanka Premier League) आयोजनकर्ता और श्रीलंका क्रिकेट ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. उम्मीद है कि वह जल्दी ही इसकी आधिकारिक पुष्टि करेंगे. फिलहाल 4 भारतीय खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए श्रीलंका पहुंचे हैं, जिनमें इरफान पठान (Irfan Pathan), मुनफ पटेल (Munaf Patel), सुदीप त्यागी (Sudeep Tyagi) और मनप्रीत गोनी (Manpreet Gony) शामिल हैं. इन चारों में से किस खिलाड़ी को कोविड-19 का संक्रमण हुआ है, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.

TRENDING NOW

इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रवींद्रपाल सिंह इस लीग में कोरोना वायरस का शिकार होने वाले खिलाड़ी थे. दोनों खिलाड़ियों को एलपीएल के बाकी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से अलग दूसरे होटल में आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है. 26 नवंबर से इस लीग की शुरुआत होगी, जो 16 दिसंबर तक खेली जाएगी.