आईपीएल से कई गुना अधिक राशि मिलेगी फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन को
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में विजेता चेन्नई सुपर किंग्स टीम को 20 करोड़ रुपये मिले थे।
भारत में हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 संपन्न हुआ है। अब फुटबॉल प्रेमियों को फीफा विश्व कप के शुरु होने का इंतजार है। 14 जून से फुटबॉल के महाकुंभ की शुरुआत रूस में हो रही है। यहां खिताब जीतने वाली टीम को 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी के साथ करोड़ों रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे जो आईपीएल से कई गुना अधिक होगी।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/steve-rhodes-to-be-new-head-coach-of-bangladesh-cricket-team-718856"][/link-to-post]
इस बार फीफा विश्व कप 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपये से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप से 40 प्रतिशत अधिक है।
भारत में सबसे पॉपुलर खेल क्रिकेट के विश्व कप से इसकी अगर तुलना की जाए तो उसकी इनामी राशि फुटबॉल विश्व कप से लगभग 8 गुना कम है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए क्रिकेट विश्व कप 2015 में आईसीसी ने कुल इनामी राशि 10 मिलियन दो लाख 25, 000 डॉलर यानी करीब 68 करोड़ 53 लाख रुपये रखी थी। इसमें से विजेता को 39 लाख 75, 000 डॉलर और उपविजेता को 17 लाख 50, 000 डॉलर मिले थे।
अगर आइपीएल की इनामी राशि से इसकी तुलना की जाए तो यह बहुत अधिक है। इस साल फीफा वर्ल्ड कप जीतनेवाली टीम को आइपीएल विजेता टीम से 12 गुना से भी आधिक प्राइज मनी दी जाएगी। इतना ही नही रनरअप और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को आइपीएल विजेता टीम से ज्यादा राशि दी जाएगी।
फाइनलिस्ट को मिलेंगे 194.4 करोड़ रुपये
फीफा विश्व कप विजेता टीम को 38 मिलियन डॉलर यानि लगभग 254.58 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उपविजेता को लगभग दो करोड़ 90 लाख डॉलर (194.4 करोड़ रुपये) और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को लगभग दो करोड़ 40 लाख डॉलर (160.1 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
आईपीएल विजेता चेन्नई को मिलेे थे 20 करोड़ रुपये
आईपीएल-11 ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल ट्रॉफी के अलावा 20 करोड़ रुपये का चेक दिया गया था। वहीं रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ट्रॉफी सहित 12.5 करोड़ रुपये का चेक दिया गया था।
COMMENTS