×

'फाइल बंद कर दी गई है...', पूर्व क्रिकेटर ने लगाया युजवेंद्र चहल का करियर खत्म करने का आरोप

Yuzvendra Chahal in Indian Team: युजवेंद्र चहल ने दो साल से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि उनकी फाइल बंद कर दी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 22, 2025 12:37 PM IST

युजवेंद्र चहल लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. और ऐसा लग रहा है कि टीम प्रबंधन उनके नाम पर विचार भी नहीं कर रहा है. अच्छा रिकॉर्ड होने के बाद भी उन्हें न तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए चुना गया और न ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका नाम शामिल किया गया. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने माना कि युजवेंद्र चहल को वनडे टीम में अच्छा रिकॉर्ड होने के बाद भी नहीं चुना गया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चहल का न चुना जाना सही फैसला है क्योंकि अगर ऐसा किया जाता तो यह एक पीछे जाने वाला फैसला होता.

सिलेक्टर्स ने हाल ही में 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी यूं तो पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. इस टीम में भारत ने चार स्पिनर्स को चुना है. कुलदीप यादव इकलौते कलाई के स्पिनर हैं.

अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि भुनवेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. चहल के बारे में उन्होंने कहा, ‘युजवेंद्र चहल की बात थोड़ी रोचक है. उन्होंने आखिरी मुकाबला जनवरी 2023 में खेला था. तो उनके लिए अब दो साल का वक्त गुजर चुका है. यह थोड़ा रोचक है क्योंकि भुवनेश्वर कुमार को जब ड्रॉप किया गया तो पिछले 10 मैचों में वह काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने कोई विकेट भी नहीं लिया था. लेकिन युजी चहल के नंबर्स बहुत अच्छे हैं. उन्होंने काफी विकेट लिए हैं और उन्होंने लगातार अच्छा किया है.’

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘हालांकि, वह पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. उनकी फाइल बंद कर दी गई है. मुझे बिलकुल आइडिया नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. हालांकि, इस बात को खत्म हुए अब दो साल हो चुके हैं, अब युजी के लिए कोई जगह भी नहीं है क्योंकि अगर आप उन्हें अचानक चुनते हैं तो यह प्रतिगामी (पीछे जाने वाला) कदम होगा.’

TRENDING NOW

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 69 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 121 विकेट लिए. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे इंटरनेशनल जनवरी 2023 में खेला था. वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.