×

NZ vs PAK: फिन एलन ने लगाए 16 छक्के, पाकिस्तान की एक और हार

डुनेडिन (न्यूजीलैंड): सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) की रिकॉर्ड पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ (NZ vs PAK) तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 45 रन से जीत हासिल की. उन्होंने अपनी पारी में रिकॉर्ड 16 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 17, 2024, 12:22 PM (IST)
Edited: Jan 17, 2024, 12:22 PM (IST)

डुनेडिन (न्यूजीलैंड): सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) की रिकॉर्ड पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ (NZ vs PAK) तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 45 रन से जीत हासिल की. उन्होंने अपनी पारी में रिकॉर्ड 16 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है.

एलन ने किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में 16 छक्के लगाने के अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह ज़ज़ई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके साथ ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकलम के नाम था. मैकलम ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाए थे.

हजरतुल्लाह ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.

एलेन (Finn Allen) की धुआंधार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी (NZ vs PAK) के लिए आमंत्रित किए जाने पर 7 विकेट पर 224 रन बनाए. एलेन के अलावा टिम सीफर्ट (31) और ग्लेन फिलिप्स (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे.

पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाई. पाकिस्तान पहले दो मैच में भी लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था. उसे पहले मैच में 46 रन और दूसरे मैच में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

फिन एलन ने पाकिस्तान का धुआं उड़ा दिया, 16 छक्के लगाकर बनाया रिकॉर्ड

पाकिस्तान के लिए यही अच्छी बात रही कि बाबर आजम ने सीरीज में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 58 रन बनाए और वह 16वें ओवर में पवेलियन लौटे. पाकिस्तान ने अपने पिछले आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है.

TRENDING NOW

Input- भाषा