×

WTC Final 2023: टीम चयन में गलती, बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, जानिए भारत के हार के पांच प्रमुख कारण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 11, 2023 8:38 PM IST

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना की जा रही है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने टीम को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने की बात कही. इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि टीम इंडिया के हार की पांच प्रमुख वजह क्या रही.

टीम इंडिया के हार के पांच प्रमुख कारण:

टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. भारतीय टीम टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले रही थी, मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में रोहित ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. रोहित पिच को समझने में भूल कर बैठे और इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.

टीम चयन में गलती:

भारतीय टीम ने इस मैच में प्लेइंग-11 चुनने में गलती की. रोहित ने दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं रखा और टीम को इसका नुकसान हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के पांच बल्लेबाज शामिल थे और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड और भी बेहतर है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रहे, जिनके खिलाफ भी अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है. अश्विन को प्लेइंग-11 से बाहर करना टीम को महंगा पड़ा.

तैयारी में कमी:

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पर्याप्त तैयारी का समय नहीं मिला. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि इस बड़े मैच के लिए 20-25 दिन का समय तैयारी के लिए मिलना चाहिए थे, मगर भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे. जडेजा, गिल, रहाणे, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी को तैयारी के लिए चार से पांच दिन का वक्त मिला. चेतेश्वर पुजारा को छोड़ सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने इसे लेकर पूरी तैयारी की थी. सिर्फ वॉर्नर, कैमरन ग्रीन ही आईपीएल का हिस्सा थे, ऑस्ट्रेलिया ने मैच को लेकर पूरी तैयारी की थी.

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो:

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की पारी से टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन तक पहुंच सकी. वहीं दूसरी पारी में भी कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. बल्लेबाजों का फ्लॉप शो टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह रही.

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी:

TRENDING NOW

भारतीय टीम की हार के लिए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की 285 रन की साझेदारी ने प्रमुख भूमिका निभाई. भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 76 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा दिए थे, मगर इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 285 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रन तक पहुंचा दिया. ट्रेविस हेड ने 163 रन और स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेली.