×

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर बने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच

भारत की तरफ से 1984 से लेकर 1996 तक 39 टेस्ट और 130  वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्रभाकर इससे पहले दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 9, 2022 2:33 PM IST

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। प्रभाकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके की जगह लेंगे, जो जुलाई में अपने पद से त्यागपत्र देकर कनाडा क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए थे।

भारत की तरफ से 1984 से लेकर 1996 तक 39 टेस्ट और 130  वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले प्रभाकर इससे पहले दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं। वह 2016 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच भी थे।

नेपाल क्रिकेट संघ के बयान के अनुसार प्रभाकर ने कहा, ‘‘नेपाल में क्रिकेट के प्रति रुचि, उनकी प्रतिभा और कौशल स्तर को देखते हुए मैं वास्तव में नेपाल क्रिकेट टीम के साथ काम करने और उसे एक मजबूत टीम बनाने के लिए उत्सुक हूं।’’