×

डीन जोंस का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शास्त्री सहित सहवाग ने इस तरह से किया याद

डीन जोंस इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री टीम का हिस्सा थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 24, 2020 4:37 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले डीन जोंस का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जोंस 59 साल के थे। उनके निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जोंस इंडियन प्रीमियर लीग के प्रमुख ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। वह इस समय मुंबई के 7-स्टार होटल में बायो सिक्योर बबल में रुके हुए थे।

आईपीएल के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी पुष्टि की है। जों आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे।  वह 1987 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।

स्टार स्पोर्ट्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘बेहद दुख के साथ हम डीन मर्विन जोन्स एएम के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके सहयोग के लिए तैयार हैं। जरूरी इंतजाम करने के लिए हम आस्ट्रेलियाई उच्चायोग के संपर्क में हैं।’

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, शिखर धवन, रमीज राजा, वसीम जाफर सहित कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है।

TRENDING NOW

50 ओवर फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 164 वनडे मैचों में 6,068 रन बनाए थे, जिसमें सात शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं।