×

ऑस्ट्रेलिया में जड़ा था पहला तिहरा शतक, महज 27 साल में लिया था संन्यास, नहीं रहे बॉब काउपर

1964 से 1968 तक खेले गए 27 टेस्ट मैचों में बॉब काउपर ने 48.16 की औसत से 2061 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 11, 2025 12:19 PM IST

Bob cowper died: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बॉब काउपर का रविवार को 84 साल की उम्र में बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी डेल और बेटियां ओलिविया और सेरा हैं.

काउपर बाएं हाथ के बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज थे, जो अपने शानदार स्ट्रोक प्ले, क्रीज पर धैर्य और ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे.

28 साल की उम्र में लिया था संन्यास

27 टेस्ट मैचों के उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण क्षण 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ एमसीजी में 307 रनों की पारी थी, जो ऑस्ट्रेलिया में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दर्ज पहला तिहरा शतक था, क्योंकि इसने मेजबान टीम को एशेज बरकरार रखने में भी मदद की थी. 1964 से 1968 तक खेले गए 27 टेस्ट मैचों में काउपर ने 48.16 की औसत से 2061 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने सिर्फ़ 28 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर दिया.

आईसीसी मैच रेफरी के रुप में किया था काम

विक्टोरिया के लिए, काउपर ने 83 प्रथम श्रेणी मैच खेले और अपने गृह राज्य के लिए एक सफल युग में महत्वपूर्ण योगदान दिया. काउपर ने बाद में ICC मैच रेफरी के रूप में काम किया और खेल में कई लोगों के लिए एक विश्वसनीय सलाहकार थे। 2023 में, क्रिकेट के लिए उनकी सेवाओं के लिए उन्हें मेडल ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया.

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया शोक

सीए के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा, बॉब काउपर के निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति थे. बॉब एक ​​शानदार बल्लेबाज़ थे, जिन्हें MCG में उनके तिहरे शतक के साथ-साथ 1960 के दशक की ऑस्ट्रेलियाई और विक्टोरियन टीमों में उनके मज़बूत प्रभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा, आईसीसी मैच रेफरी सहित अन्य भूमिकाओं में भी उन्होंने क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनकी बुद्धिमत्ता की हमेशा उत्सुकता से तलाश की जाती थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से, इस दुखद समय में बॉब के परिवार, दोस्तों और पूर्व टीम के साथियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं.