×

वकार युनिस ने बताया, क्यों पाकिस्तान बन सकता है 'विश्व चैंपयन'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनिस का मानना है पाकिस्तान की टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को जीत सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 4, 2018 6:52 PM IST

आईसीसी विश्व कप को शुरू होने में अब एक साल का ही वक्त रह गया है। सभी टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में उतरने से पहले जमकर तैयारी कर रही है। टीम के तमाम दिग्गज अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनने के नुस्खे दे रहे है। पाकिस्तान के पूर्व कोच वकार यूनुस ने भी अपनी टीम को विश्व कप जीतने के लिप्स दिए है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनुस का मानना है पाकिस्तान की टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को जीत सकती है। टीम के पास इसे जीतने का बेहतरीन मौका है। एक लॉन्च इवेंट के लिए लंदन पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा “इंग्लैंड में किया गया पाकिस्तानी टीम का हालिया रिकॉर्ड उनके हक में जा सकता है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में काफी अच्छा खेल दिखाया है। पिछले साल हुए चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान ने जीता था। उससे पहले 2009 टी-20 विश्व कप पर भी पाकिस्तान ने कब्जा जमाया था। साल 1999 में खेले गए विश्व कप में टीम फाइनल तक पहुंची थी। पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड इंग्लैंड में काफी अच्छा रहा है।

TRENDING NOW

पाकिस्तान को मेजबान को लॉड्स के पहले टेस्ट में मिली जीत पर वकार काफी खुश थे लेकिन इतनी जल्दी कुछ भी कहना कही नहीं समझते। उनका कहना था कौन विश्व कप का विजेता होगा, यह कहना बहुत जल्दी है। अभी तो टूर्नामेंट को खेले जाने में एक साल का वक्त है। इंग्लैंज में पाकिस्तान टीम का पिछला रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है।