×

लॉकडाउन नियम तोड़ने पर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह पर लगा जुर्माना; कार जब्त हुई

कोरोना वायरस महामारी के फैलाव के कारण चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में कड़ा लॉकडाउन 30 जून तक बढा दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 25, 2020 8:28 PM IST

भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह (Robin Singh)) पर लॉकडाउन नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में 500 रूपये जुर्माना लगाया गया है और उनकी कार जब्त कर ली गई है।

तमिलनाडु का ये पूर्व क्रिकेटर कार से सब्जी लेने गया था और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन पर 500 रूपये जुर्माना लगाया गया है।

कोरोना वायरस महामारी के फैलाव के कारण चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में कड़ा लॉकडाउन 30 जून तक बढा दिया गया है। इसके तहत लोग जरूरी के लिए घर के आसपास दो किलोमीटर के भीतर ही जा सकते हैं और वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के पांचवें चरण के लिए नियमों में काफी रियायत बरती थी। हालांकि कुछ पश्चिम बंगाल और चेन्नई जैसे राज्यों ने हालात को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन ना हटाने का फैसला किया।

TRENDING NOW

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में अतिरिक्त 12 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। चेन्नई में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को ध्यान में रखकर ये फैसला किया गया है।