×

नासिर हुसैन का बड़ा बयान, टेस्ट में अजेय बन सकती है टीम इंडिया अगर टीम में...

कहा, आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके और छठे से सातवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी भी कर सके

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 9, 2023 5:52 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने कहा है कि भारतीय टीम में एक ऐसे सीम गेंदबाज की जरुरत है जो टीम के विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी भी कर सके. हुसैन ने कहा कि ऐसा खिलाड़ी बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन की तरह का हो सकता है जो टीम के विदेशी दौरों पर जीत दिलाने में अहम हो सकता है.

‘भारत को खल रही है पंत की कमी’

भारत को हाल में ऑस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में हार झेलनी पड़ी जिससे टीम लगातार दो बार इस चैम्पियनशिप के फाइनल में हार गयी. हुसैन ने कहा कि भारत को ऋषभ पंत की काफी कमी खली और उन्होंने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जल्द ही वापसी करने की उम्मीद जतायी क्योंकि इस समय उनकी काफी कमी महसूस हो रही है.

‘भारत को स्टोक्स और ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की जरुरत’

नासिर हुसैन ने बुधवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की समीक्षा में कहा, कि वे (भारत) अपनी जमीन पर शानदार हैं और अपने मैदान पर उनकी टीम का संतुलन काफी शानदार है.

उन्होंने कहा, इस समय एक भारतीय क्रिकेटर जो (बेन) स्टोक्स की तरह का क्रिकेटर हो, कैमरन ग्रीन की तरह का क्रिकेटर हो, मिचेल मार्श की तरह का क्रिकेटर हो, वो विदेशों में छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके, आपके लिए विकेट झटकने वाली ‘सीम और स्विंग’ से 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके, ऐसा गेंदबाज नहीं जो सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी कर पाये बल्कि ऐसा बल्लेबाज जो आपके लिए सीम गेंदबाजी के 10 ओवर दे सके, इससे विदेशों में यह संयोजन भारत को अजेय बना देगा.

उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू मैदानों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और युवा शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी भारत को मजबूत इकाई बना देते हैं, लेकिन विदेशों में हार्दिक पांड्या जैसा सीम गेंदबाजी आल राउंडर टेस्ट में निहायती जरूरी है. उन्होंने कहा कि पंड्या ने जब से पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी की है, उन्होंने लंबे प्रारूप में खेलने की कम ही इच्छा दिखायी है.

‘बुमराह की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती’

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन को यह भी लगता है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट होकर मजबूत वापसी करते हैं तो इससे भारत को खेल के तीनों प्रारूपों में बड़ा फायदा मिलेगा.

TRENDING NOW

बुमराह 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं. बुमराह की मैच फिटनेस को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और अपनी सरजमीं पर वनडे विश्व कप के लिए तैयारी में जुटी है. हुसैन ने कहा, कि अगर जसप्रीत (बुमराह) अच्छी वापसी करते हैं तो शानदार है जो इस समय कई प्रारूप खेलने वाले महान गेंदबाजों में से एक है.