×

रोड्स होंगे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए कोच ! 2019 विश्वकप पहला लक्ष्य

अक्टूबर 2017 में चंडिका हथुरुसिंघा के अचानक इस्तीफे के बाद से ही यह स्थान खाली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - June 5, 2018 5:57 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए कोच की तलाश खत्म होती नजर आ रही है। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीव रोड्स का नाम बांग्लादेश के कोच के तौर पर सबसे आगे है।

बांग्लादेश क्रिकेट के सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक स्टीव आठ महीने से खाली चल रहे कोच के पद का भर सकते हैं। अक्टूबर 2017 में चंडिका हथुरुसिंघा के अचानक इस्तीफे के बाद से ही यह स्थान खाली है। चंडिका हथुरुसिंघा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया था। पिछले साल दिसंबर में ही उन्होंने अपना कार्यभार संभाला है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव के मुताबिक ”स्टीव रोड्स को बांग्लादेश हेड कोच के तौर पर शॉट लिस्ट किया गया है। हमें उम्मीद है वह ढाका में दो चार दिन में ही मुलाकात करेंगे।”

आगे उन्होंने कहा, ”हमने उनसे पहले ही इस बारे में बात कर ली है। हमने जानना चाहा है कि बांग्लादेश टीम को लेकर विश्व कप 2019 और 2020 में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व के लिए उनकी क्या योजना है।”

निजामुद्दीन ने कहा, ”आमतौर पर जब भी कोई इंटरव्यू के लिए हमसे मिलता है तो बहुत साधारण की बात है उनसे हमारी कुछ चर्चा होती है।”

TRENDING NOW

गौरतलब है बांग्लादेश के कोच का चुनाव करने में पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन ने मदद की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए गए कोच की लिस्ट को गैरी न ही शॉट लिस्ट किया था। इस पद के लिए बड़े बड़े अनुभवी नामों पर चर्चा हुई थी पर स्टीव ही उपयुक्त पाए गए। अगला विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है लिहाजा उनको तरहीज दी गई है।