×

मैं 'गे' हूं, संन्यास के 20 साल बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

हीथ डेविस इंटरनेशनल क्रिकेट में सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक होने की बात स्वीकार करने वाले दूसरे पुरुष क्रिकेटर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 2, 2022 6:28 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हीथ डेविस (Heath Davis) ने अपने जीवन से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। हीथ डेविस ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि वह समलैंगिक हैं। एक ऑनलाइन मैगजीन ‘द स्पिनऑफ’ को दिए एक इंटरव्यू में डेविस ने कहा कि उन्हें इसे छिपाना नहीं चाहिए कि वह समलैंगिक हैं। साल 1994 से 1997 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 5 टेस्ट मैच और 11 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले डेविस की उम्र 50 साल है और वह ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।

डेविस का इंटरनेशनल करियर भले ही लंबा न रहा हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। एक तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने 71 फर्स्ट क्लास मैचों में 215 विकेट और 47 लिस्ट ए मैचों में 45 विकेट चटकाए।

हीथ डेविस इंटरनेशनल क्रिकेट में सार्वजनिक तौर पर समलैंगिक होने की बात स्वीकार करने वाले दूसरे पुरुष क्रिकेटर हैं। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेवाइस ने 2011 में खुलासा किया था कि वह समलैंगिक हैं।

हीथ डेविस इंटरव्यू में अपनी सेक्सुएलिटी और वेलिंगटन से ऑकलैंड मूव करने तक मैदान और उसके बाहर अकेले जीवन जीने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया, “मुझे लगा कि मेरे जीवन का यह हिस्सा था, जिसे मैं छुपा रहा था। ये मेरी पर्सनल लाइफ थी, इसलिए मैं इसे दुनिया के सामने नहीं ला रहा था, लेकिन मुझे लगा कि इस पहलू को भी सबके सामने रखना चाहिए। मुझे इसे छिपाना नहीं चाहिए कि मैं समलैंगिक हूं।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “ऑकलैंड में हर कोई जानता था कि मैं समलैंगिक हूं, लेकिन मुझे टीम में यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं लगता था। हो सकता है कि कुछ युवा हों यदि आप उनके साथ कमरा साझा कर रहे हों या फिर कुछ और। जिन चीजों के बारे में मैंने सोचा था कि शायद ये समस्या हो सकती थीं, वे वास्तव में नहीं थीं। मैंने बस आजाद महसूस किया।”