×

पूर्व पाक कप्‍तान ने माना राहुल द्रविड़ का लोहा, इस मामले में सभी भारतीय क्रिकेटर से आगे हैं 'द वॉल'

राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्‍यक्ष हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 6, 2020 4:13 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व कप्‍तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) का कहना है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया को मुश्किल वक्‍त से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई है.

लतीफ (Rashid Latif) ने यूट्यूब चैनल ‘कॉट बेहाइंड’ शो में कहा, “जब भी तकनीक और दबाव में रहकर प्रदर्शन करने की बात आती है, तब राहुल द्रविड़ भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी खिलाडियों से एक कदम आगे रहते हैं. जैसा, मैंने सहवाग के मामले में कहा था, द्रविड़ भी तेंदुलकर की छाया में खेलते रहे.”

“सचिन तेंदुलकर को शुरुआत से आक्रमण करने में द्रविड़ पर काफी भरोसा था. इसमें ऐसा नहीं कि द्रविड़ उस प्रकार नहीं खेल सकते थे, लेकिन वह अलग भूमिका निभाते थे. जब भारत को जल्दी ही शुरुआती झटके लगते थे तो उनका प्रमुख खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ही होता था. तभी तो वो ‘द वॉल’ कहलाए.”

राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा, “अगर आप साझेदारियों को देखेंगे तो तेंदुलकर, गांगुली और सहवाग के साथ सबसे ज्यादा बार नाम द्रविड़ ही पाएंगे.”

गांगुली और द्रविड़ ने 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 318 रनों की साझेदारी की थी. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 300 या उससे ज्यादा की साझेदारी बनी थी.

TRENDING NOW

पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 वनडे मैच खेलने वाले लतीफ ने कहा,” मुझे ऐसी जगह बताइए, जहां उन्होंने रन नहीं बनाए हो. उन्होंने पाकिस्तान में रन बनाए. आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड सभी जगह रन बनाए हैं.”