×

शर्म आनी चाहिए इस थर्ड क्लास सिलेक्शन कमिटी को..., वकार यूनिस पर भी भड़का पूर्व पेसर

पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने वकार यूनिस और सिलेक्शन कमिटी पर निशाना साधा है. उन्होंंने कहा है कि वकार यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 19, 2024 11:40 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने क्रिकेट बोर्ड के नए मुख्य सलाहकार और सिलेक्शन कमिटी पर जमकर निशाना साधा है. तनवीर ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन को लेकर अपना गुस्सा निकाला है. अहमद अंतिम समय में बैटिंग ऑलराउंडर खुर्रम गुलाम और लेग स्पिनर अबरार अहमद को शामिल नहीं किए जाने पर खफा हैं.

गुलाम ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक ही वनडे खेला है. वहीं अबरार को शामिल नहीं करना वाकई हैरान करने वाला है. इस स्पिनर ने पाकिस्तान के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं. उनका प्रदर्शन प्रभावित करने वाला है. इन मैचों में उन्होंने 31.07 के औसत से 38 विकेट लिए हैं. इसमें दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

तनवीर ने एक्स हैंडल पर लिखा-
‘क्या आप सबने देखा. वकार यूनिस और सिलेक्शन कमिटी ने अबरार अहमद और खुर्रम गुलाम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की टीम में शामिल नहीं किया. बाकी बात यह है कि वकार यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इस थर्ड-क्लास सिलेक्शन कमिटी को शर्म आनी चाहिए जिसने अबरार अहमद और खुर्रम गुलाम को टीम से बाहर कर दिया. कहां है ये वकार यूनिस जो खुद को एक बड़े महान खिलाड़ी के रूप में दिखाता है? आखिर इन दोनों खिलाड़ियों को कैसे ड्रॉप किया?’

इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले शामिल किया गया था. लेकिन पहले टेस्ट मैच में चार दिन ही बचे थे कि इन्हें बाहर कर दिया गया. सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से होगा और वहीं दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा.