×

पू्र्व क्रिकेटर और मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर का निधन, हरभजन सिंह पर लगाया था तीन मैच का बैन

Mike Procter passed away: माइक प्रॉक्टर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके सात टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम को छह में जीत मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 18, 2024 12:14 PM IST

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर और मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर का 77 साल की आयु में निधन हो गया. आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, माइक प्रॉक्टर की पत्नी मैरीना ने शनिवार देर रात दक्षिण अफ्रीकी मीडिया को यह जानकारी दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित होने से पहले 1970 में प्रॉक्टर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सात टेस्ट खेले थे, प्रॉक्टर को एक महान टेस्ट खिलाड़ी माना जाता है. बतौर मैच रेफरी उन्होंने हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैच का बैन लगाया था.

दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके सात टेस्ट मैचों में से छह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने जीत हासिल की थी, अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के समाप्त होने से पहले सिर्फ 15.02 की औसत से 41 विकेट लिए थे. 73 रन देकर 6 विकेट का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पोर्ट एलिजाबेथ में आया था, जिसमें टीम को 323 रन से जीत मिली थी. प्रॉक्टर को बल्ले से अपनी ताकत के लिए भी जाना जाता था. उन्होंने 1969/1970 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने में अहम भूमिका निभाई थी और दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके योगादन को विजडन ने स्वीकार किया था, 1970 में उन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक के रूप में नामित किया था.

बतौर कोच दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाया

इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी कोच के रूप में हुई और उन्हें दक्षिण अफ्रीका का कोच बनाया गया. उनके मार्गदर्शन में टीम ने 1992 में विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

TRENDING NOW

छह साल तक रहे मैच रेफरी, हरभजन पर लगाया था बैन

माइक प्रॉक्टर साल 2002 और 2008 के बीच आईसीसी मैच रेफरी के रूप में काम किया, जहां भी हालांकि विवादों ने उनका पीछा किया. प्रॉक्टर ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स पर कथित तौर पर नस्लवादी टिप्पणी करने के लिए भारत के हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे लेकर खूब हंगामा मचा था.