×

चोट के कारण गायकवाड़ को ओपनिंग पर नहीं भेज पाया, लेकिन दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया है : हार्दिक पांड्या

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 मैच में गायकवाड़ की चोट पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा मैं रूतुराज गायकवाड़ को पहले हाफ में चोटिल होने के कारण मैदान पर भेजने का जोखिम नहीं ले सकता था ।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 27, 2022 5:14 PM IST

मालाहाइड (आयरलैंड) : भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रूतुराज गायकवाड़ के पहले हाफ में चोटिल होने के कारण वह उन्हें पारी की शुरूआत के लिये भेजने का जोखिम नहीं लेना चाहते थे । भारत ने वर्षाबाधित मैच में 109 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया । पारी की शुरूआत ईशान किशन के साथ गायकवाड़ की बजाय दीपक हुड्डा ने की । पंड्या ने कहा ,‘‘ रूतु को चोट लगी थी । हमारे पास विकल्प था कि उसे पारी की शुरूआत के लिये भेजने का जोखिम लें लेकिन मुझे वह ठीक नहीं लगा । खिलाड़ी की सेहत सर्वोपरि है और मुझे लगा कि हम मैच में इंतजाम कर लेंगे ।’ हुड्डा 29 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे ।

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी भारतीय टीम में पदार्पण का मौका मिला लेकिन उन्होंने एक ओवर में 14 रन दे डाले । हार्दिक ने कहा ,‘‘ मैने उमरान से बात की और उसे बाद के लिये रखा गया । वह पुरानी गेंद से अधिक सहज है और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की । उम्मीद है कि उसे फिर मौका मिलेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह पहली बार भारत के लिये खेल रहा था । ऐसे गेंदबाज और ऐसी प्रतिभा को समय देना जरूरी है । अच्छा या बुरा दिन मायने नहीं रखता । उसके लिये भारतीय टीम में खेलना ही बड़ी बात थी और मैं इसके लिये बहुत खुश हूं । अच्छा बुरा फॉर्म चलता रहता है लेकिन समय के साथ वह सीखेगा । मैं चाहता था कि वह इस मौके का लुत्फ उठाये क्योंकि हर बार यह मौका नहीं मिलता । पदार्पण एक ही बार होता है ।’’

पंड्या ने फिर दोहराया कि आस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर सभी खिलाड़ियों को मौका देना अहम है ।

TRENDING NOW

– एजेंसी पीटीआई भाषा