This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Galwan Valley: शिखर धवन और सहवाग ने शहीदों को किया नमन, वीरू बोले- उम्मीद है चीनी सुधर जाएं
पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है
Written by India.com Staff
Last Published on - June 17, 2020 9:25 AM IST

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में कम से कम 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. सोमवार रात हुए इस संघर्ष को लेकर मंगलवार दोपहर में सरकार ने कहा था कि केवन तीन सैनिक शहीद हुए हैं. इसके बाद मंगलवार देर रात सरकार ने शहीद हुए सैनिकों की संख्या 20 बताई
चीन के इस करतूत से भारतीय क्रिकेटर्स भी गुस्से में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘ उम्मीद है कि चीनी सुधर जाएं।
Heartfelt condolences to Col. Santosh Babu who made the Supreme Sacrifice in action at the#GalwanValley . At a time, when the world is dealing with a serious pandemic, this is the last thing we need. I hope Cheeni sudhar jaayein. pic.twitter.com/PlvE9WStEY
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 16, 2020
टीम इंडिया के बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने भी ट्वीट कर भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि दी। धवन ने लिखा, ‘ देश इन वीरों की शहादत को कभी नहीं भूला सकेगा। मैं इनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आपकी वीरता को मैं सलाम करता हूं। जय हिंद!’
A sacrifice that will never be forgotten by the nation. Heartfelt condolences to the family and loved ones of the Indian Army officer and the two soldiers. Saluting your bravery, Jai Hind! 🇮🇳 #GalwanValley pic.twitter.com/Kk2Wt0WdSs
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 16, 2020
TRENDING NOW
पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच यह सबसे बड़ा टकराव है. उस वक्त टकराव में भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे और 300 से ज्यादा चीनी सैन्यकर्मी मारे गए थे.