×

गैरी कर्स्टन ने भारतीय महिला टीम के कोच पद के लिए आवेदन किया

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में भारत ने 2011 विश्व कप जीता था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 15, 2018 8:26 AM IST

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को 2011 विश्व कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन ने अब भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच बनने के लिए आवेदिन किया है। बता दें कि बीसीसीआई फिलहाल महिला टीम का नया कोच तलाश रही है, जिसके लिए कई पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन किया है लेकिन गैरी का नाम बोर्ड के जहन में पहले से ही है।

महिला टीम के कोच पद के लिए आए कुल 13 आवेदन, केवल एक महिला उम्मीदवार

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। महिला टीम का कोच बनने के लिए गैरी को मनोज प्रभाकर, हर्शेल गिब्स, अतुल बेडाडे, राकेश शर्मा, ओवेसिस शाह, दिमित्री मस्करेनहास, डोमिनिक थॉर्नली, गर्गि बनर्जी, विद्युत जयसिम्हा, रमेश पोवार, कॉलिन सिल्लर और डेव वॉटमोर के साथ प्रतिद्वंदिता करनी होगी। हालांकि पुरुष टीम के साथ उनका सफल कार्यकाल गैरी को इस पद का प्रबल उम्मीदवार बनाता है।

गैरी के साथ साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने महिला टीम के कोच पद को लेकर पूछताछ की है, लेकिन ये निश्चित नहीं है कि वो आवेदन करेंगे या नहीं।

TRENDING NOW

महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के उम्मीदवारों का परीक्षण करने के लिए बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान कपिल देव, दिग्गज महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी और अंशुमान गायकवाड वाली तीन सदस्यीय एड-हॉक समिति का गठन किया है। ये समिति 20 दिसंबर को सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेगी।