×

गैरी स्टीड होंगे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नए कोच लेंगे माइक हेसन की जगह

क्रिकेट (एनजेडसी) ने पूर्व टेस्ट बल्लेबाज गैरी स्टीड को टीम का नया राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया। गैरी बतौर कोच काम कर रहे स्टीड माइक हेसन की जगह लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 15, 2018 12:16 PM IST

ब्लैक कैप्स के नाम से पॉपुलर न्यूजीलैंड क्रिकेट की टीम के लिए विश्व कप 2019 से पहले नया कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट (एनजेडसी) ने पूर्व टेस्ट बल्लेबाज गैरी स्टीड को टीम का नया राष्ट्रीय कोच नियुक्त किया। गैरी बतौर कोच काम कर रहे स्टीड माइक हेसन की जगह लेंगे।

इंग्लैंड में खेले जाने वाले 2019 आईसीसी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम के लिए यह अहम फैसला लिया गया है। साल 2015 में खेले गए विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पूर्व सलामी बल्लेबाज 46 साल के स्टीड ने 1999 में न्यूजीलैंड की ओर से पांच टेस्ट खेले जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। कोच के रूप में हालांकि स्टीड काफी सफल रहे और उनके मार्गदर्शन में केंटरबरी ने 2014, 2015 और 2017 में घरेलू खिताब जीता।

स्टीड ने कहा कि वह उस सुधार को जारी रखना चाहते हैं जो न्यूजीलैंड ने हेसन के मार्गदर्शन में दिखाया।

TRENDING NOW

स्टीड ने कहा, ‘‘यह अच्छी तरह से स्थापित और शनदार प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड की टीम है जिसके पास केन विलियमसन के रूप में शानदार कप्तान और सीरीज तथा खिताब जीतने की इच्छा है।’’