×

गंभीर की आक्रामकता... दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, मुझे यकीन है कि वह जिस किसी के लिए भी जरूरी होगा, उसके लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करेंगे और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना उनके हित में है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 17, 2024 10:06 PM IST

चेन्नई. पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अतीत में आक्रामकता का प्रदर्शन आम तौर पर अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए किया है. कार्तिक ने कहा कि गंभीर की आक्रामकता कभी भी अनुचित नहीं होती है, कुछ ऐसा जो उनके मार्गदर्शन में आने वाले खिलाड़ियों को पसंद आएगा.

कार्तिक ने यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, उनकी आक्रामकता आम तौर पर अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सामने आई है और यह कुछ ऐसा है जिसका मौजूदा खिलाड़ी आनंद लेंगे, उन्हें जानते हुए, वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो बिना वजह गुस्सा हो जाते हैं.

उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि वह जिस किसी के लिए भी जरूरी होगा, उसके लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करेंगे और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना उनके हित में है. हालांकि, कार्तिक ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग का अनुभव न होना गंभीर के दिमाग में हो सकता है क्योंकि वह गुरुवार से यहां बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रहे अपने पहले मैच में उतरेंगे. उन्होंने कहा, वह कई टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं, लेकिन बतौर कोच उनके लिए यह टेस्ट सीरीज बिल्कुल नई होगी और यह बात उनके दिमाग में जरूर चल रही होगी.

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुश्किल हालातों से पार पाया है, उनके पास खेल की नब्ज को समझने की कुशाग्रता है, जो कोच के तौर पर बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, वह बतौर कोच अभी शुरुआती दौर में हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कैसा रहता है, हालांकि, मुझे पूरा भरोसा है कि वह सभी पहलुओं पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, अब तक, यह उनके लिए अच्छा रहा है.

बांग्लादेश के लिए आगे का सफर अब मुश्किल: कार्तिक

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, ऐसे में कार्तिक ने कहा कि टाइगर्स के लिए भारत के खिलाफ आगे का सफर मुश्किल रहेगा. उन्होंने कहा, बांग्लादेश के बहुत आत्मविश्वास के साथ इसकी शुरुआत होगी. (भारत के लिए) यह समझना जरूरी है कि वे थोड़ी अलग बांग्लादेशी टीम से खेल रहे हैं. लेकिन, भारत को भारत में हराना बिल्कुल अलग बात है, यह किसी भी तरह से उतना आसान नहीं होगा जितना कि बाहर जाकर दूसरे देशों को उनके घर में हराना. उन्होंने कहा, कई टीमें भारत आई हैं और उन्हें यह चुनौतीपूर्ण लगा है और बांग्लादेश को भी अगले कुछ हफ़्तों में अपनी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया को मिलेगी कड़ी चुनौती: कार्तिक

कार्तिक ने कहा कि हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए एक चुनौती होगी, मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम फॉर्म में है और एक बहुत अच्छी इकाई है। यह संयोग नहीं है कि उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती है. यह भारत के लिए कठिन होगा। लेकिन भारत के धैर्य और लचीलेपन को देखते हुए, यह देखने के लिए एक शानदार सीरीज़ होगी.