×

'हमारी टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं...', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गौतम गंभीर की टीम इंडिया को स्पीच

शुभमन की कप्तानी वाली भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए 18 सदस्यीय टीम जमकर तैयारी कर रही है. टीम की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. सीरीज शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है. और इस सीरीज शुरू होने से पहले टीम के मुख्य कोच गौतम...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 12, 2025 11:59 AM IST

शुभमन की कप्तानी वाली भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए 18 सदस्यीय टीम जमकर तैयारी कर रही है. टीम की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. सीरीज शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं है. और इस सीरीज शुरू होने से पहले टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से बात की है. इंडिया ए के इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद अब फोकस इंट्रा-स्क्वॉड मैच पर है. और इसके बाद पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

इस बातचीत के दौरान गंभीर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की गैर-मौजूदगी पर बात की.

बीसीसीआई.टीवी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गंभीर कह रहे हैं, ‘मैं, बस आपसे यही कहना चाहता हूं कि इस दौरे को देखने के दो तरीके हैं. एक है, ‘हम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना हैं.’ और दूसरा है,’और हमारे पास यह कमाल का मौका है कि हम अपने देश के लिए कुछ खास करें.’ जब मैं इस टीम को देखता हूं तो मुझे भूख, जुनून और कुछ खास करने की प्रतिबद्धता नजर आती है.’\

रविचंद्रन अश्विन ने जहां भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान किया था. वहीं रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले सात मई और और कोहली ने 12 मई को संन्यास लिया था.

TRENDING NOW

टीम इंडिया का इंट्रा-स्क्वॉड मैच 13 जून से शुरू होगा. इस मैच के लिए गंभीर ने पिच क्यूरेटर को सपोर्टिंग विकेट तैयार करने को कहा है.