×

गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए गौतम गंभीर ने उठाया बड़ा कदम

गौतम गंभीर ने 'राइड फॉर राइट' का समर्थन किया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - September 10, 2017 8:46 PM IST

गौतम गंभीर © Getty Images
गौतम गंभीर © Getty Images

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली में ‘राइड फॉर राइट’ का समर्थन किया। राइड फॉर राइट का मकसद गरीब बच्चों को बाल मजदूरी से आजादी देकर उन्हें शिक्षा दिलाना है। दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित हुए ‘राइड फॉर राइट’ साइक्लोथॉन का समर्थन करते हुए गंभीर ने इस समारोह का आगाज भी किया। वो इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके साथ इस समारोह में जाने-माने कलाकार आदिल हुसैन भी शामिल हुए। दिल्ली में इस साइक्लोथॉन का आयोजन गैर-सरकारी संगठन ‘चाइल्ड लेबर और आप (क्राई)’ के द्वारा किया गया। ये भी पढ़ें: स्टीवन स्मिथ को सता रहा है विराट कोहली का ‘डर’

इस मौके पर गंभीर ने एक बयान में कहा, “मेरा मानना है कि सभी के लिए शिक्षा एक सपना नहीं, बल्कि सच्चाई होनी चाहिए। ये समारोह इसकी महत्ता को दर्शाता है। मैं क्राई द्वारा आयोजित इस समारोह का समर्थन कर काफी खुश हूं। ऐसे समारोह के आयोजनों की मदद से हम बदलाव ला सकते हैं।” क्राई का मकसद बच्चों को बाल-मजदूरी और अज्ञानता से आजाद कराकर उन्हें शिक्षित करना है। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन ने इस साइक्लोथॉन को गंभीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने कुल 15 किलोमीटर का रास्ता तय किया। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जीक्यू ने भी इसे अपना समर्थन दिया।

TRENDING NOW

ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब गंभीर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं बल्कि वो ऐसा अक्सर करते रहते हैं। उन्होंने गरीबों के लिए कुछ दिन पहले फ्री किचन भी खोला था। हाल ही में गंभीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का फैसला भी किया था। इसके साथ ही, गंभीर ने अपने फाउंडेशन के जरिए इस साल अप्रैल में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया था।