×

गंभीर सहयोगी सदस्यों की नियुक्ति से जुड़े इंटरव्‍यू का नहीं होंगे हिस्‍सा

दिल्ली टीम के कोच के पद के लिए मिथुन मन्‍हास और रजत भाटिया जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है जो गंभीर के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 3, 2018 11:35 PM IST

दिल्ली के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खुद को सीनियर पुरुष टीम के सहयोगी सदस्यों की नियुक्ति से जुड़े साक्षात्कार से अलग कर लिया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kia-super-league-smriti-mandhana-hits-century-for-western-storm-agianst-lancashire-thunder-732224″][/link-to-post]

दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की उच्च समिति के द्वारा लिए जाने वाले इस साक्षात्कार में गंभीर के कई पुराने साथी क्रिकेटर भाग ले रहे है। इस समिति में गंभीर विशेष आमंत्रित सदस्य है जिसमें वीरेन्द्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी शामिल हैं।

दिल्ली टीम के कोच के पद के लिए मिथुन मन्‍हास और रजत भाटिया जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है जो गंभीर के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके है।

डीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ गंभीर रणजी ट्रॉफी नियुक्ति से जुड़ी बैठकों में भाग नहीं लेंगे क्योंकि इससे हितों का टकराव हो सकता हैं। वह हालांकि दिल्ली क्रिकेट का खाका तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। वह अंडर-16 और अंडर-19 टीम से जुड़ी भर्तियों का हिस्सा होंगे।

केपी भास्कर ने एक बार फिर मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन दिया है लेकिन तीसरे साल उन्हें यह पद मिलने की संभावना कम है। सीनियर टीम के लिए चयन आवेदनों में मन्हास का नाम काफी रोचक है। वह सहवाग और चोपड़ा की कप्तानी में खेले हैं और राज्य एवं क्षेत्रीय स्तर पर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

मन्हास किंग्स इलेवन पंजाब के भी बल्लेबाजी कोच थे जहां सहवाग कोचिंग सदस्य के प्रमुख थे। भाटिया ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है, उन्होंने कोच का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम पूरा किया है।

TRENDING NOW

मनोज प्रभाकर, अजय रात्रा, लालचंद राजपूत, सुलक्षणा कुलकर्णी, हरि गिदवानी और विनय लांबा ने भी दिल्ली के कोच बनने के दावेदारों में शामिल हैं।