×

विश्‍व कप 2019 की टीम में रविचंद्रन अश्विन को देखना चाहते हैं गौतम गंभीर

अश्विन टेस्‍ट टीम के स्‍थायी सदस्‍य हैं, लेकिन वनडे में वो लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 22, 2019 11:00 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन की विश्व कप 2019 से पहले वनडे टीम में वापसी की वकालत की है। गंभीर का मानना है कि अश्विन जैसा उंगलियों का स्पिनर इंग्लैंड की परिस्थितियों में कलाई के स्पिनरों की तुलना में अधिक प्रभावी साबित होगा।

पढ़ें:- ICC अवार्ड्स में विराट कोहली का दबदबा, झटके टॉप 3 पुरस्कार

अश्विन ने भारत की तरफ से अंतिम वनडे जुलाई 2017 में खेला था। इसके बाद कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के मुख्य स्पिनर बन गये। इस बीच रविंद्र जडेजा छोटे प्रारूप में वापसी करने में सफल रहे लेकिन अश्विन अब भी टीम से बाहर हैं।

पढ़ें:- पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन के इलाज के लिए क्रुणाल पांड्या ने दिया ब्‍लैंक चैक

गंभीर ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘कलाई के दोनों स्पिनर (कुलदीप और चहल) ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मेरा अब भी मानना है कि अश्विन ऐसा गेंदबाज है जिसके नाम पर हमें विचार करना चाहिए। एक योग्य स्पिनर हमेशा उच्च श्रेणी का होता भले ही वह कलाई का स्पिनर हो या उंगलियों का।’’

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का उदाहरण दिया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हाल में वनडे टीम में वापसी की।

TRENDING NOW

(एजेंसी)