×

जॉर्ज बेली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया

37 साल के जॉर्ज बेली टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 27, 2019 4:28 PM IST

ऑस्ट्रलिया टी20 टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली (George Bailey) को बुधवार को टीम का नया चयनकर्ता नियुक्त किया गया। बेली पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता पद से रिटायर हुए ग्रैग चैपल (Greg Chappell) की जगह लेंगे। बेली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स और कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे।

इस नई जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद बेली ने कहा, “मैं खुशकिस्मत हूं कि इतने साल बतौर खिलाड़ी टीम के लिए योगदान दे सका। अब मेरे पास चयनकर्ता के रूप में योगदान देने का मौका है। मुझे यकीन है कि मैं चयनप्रक्रिया में मूल्यों को जोड़ सकूंगा और मेरा अनुभव ट्रेवर और जस्टिन के समकक्ष होगा।”

बेली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पांच टेस्ट, 90 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके अलावा वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तस्मानिया, होबार्ट हरीकेंस और मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल चुके हैं। 2004 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से बेली 10,000 रन पूरे करने से केवल 12 रन दूर हैं।

न्यूजीलैंड दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौटे इंग्लैड के कोच क्रिस सिल्वरवुड

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवर ने कहा, “वो एक शानदार लीडर रहा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सम्मानित, समझदार और ईमानदार शख्स है। सभी फॉर्मेट में उनका व्यापक अनुभव और टी 20 क्रिकेट का गहन ज्ञान आगामी टी20 विश्व कप से पहले हमारे लिए अमूल्य होगा।”