×

हो गया साफ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे डेविड वॉर्नर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा लेकिन अभी तक ये तय नहीं है कि इसस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पड़ोसी देश जाएगी या नहीं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 15, 2024 5:14 PM IST

हाल ही में संन्यास लेने वाले डेविड वार्नर के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के प्लान पर ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने पानी फेर दिया है. जॉर्ज बेली ने कहा है कि संन्यास ले चुके डेविड वार्नर को टीम में वापस लेने की कोई योजना नहीं है. 37 वर्षीय वार्नर ने पिछले महीने अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर 8 चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वापसी का दरवाजा खुला रखेंगे, जो वनडे फॉर्मेट आईसीसी इवेंट है.

पाकिस्तान नहीं जाएंगे डेविड वॉर्नर

ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने बेली के हवाले से कहा, “हमारी समझ यह है कि डेविड संन्यास ले चुके हैं और तीनों प्रारूपों में उनके अविश्वसनीय करियर की सराहना की जानी चाहिए. निश्चित रूप से, हमारी योजना यह है कि वह पाकिस्तान में नहीं होंगे.” वार्नर ने T20 वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था और ट्रैविस हेड के बाद टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वॉर्नर की वापसी पर बेली ने कहा कि शायद वह कुछ हलचल मचाना चाहते हैं.”

बेली ने आगे कहा, “वॉर्नर का करियर शानदार रहा है, उसका जश्न मनाना मुश्किल है, और जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसने जो कुछ किया है, उसकी विरासत और हम उसको समझते हैं”

बेली ने कहा, “मुझे लगता है कि वह बस थोड़ा सा मजाक कर रहा है. उसका करियर शानदार रहा है. हम अब कुछ अन्य खिलाड़ियों को अलग अलग फॉर्मेट्स में ट्राई करेंगे. यह बेहद रोमांचक होने वाला है.” बेली ने पिछले महीने T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के तरीके के लिए मिचेल मार्श की प्रशंसा की. भले ही सुपर-8 में अफगानिस्तान और भारत से हार के बाद टीम बाहर हो गई थी.

मिचेल की कप्तानी की हुई तारीफ

बेली ने कहा, “मुझे T20 वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी का तरीका बहुत पसंद आया. वह इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि वह टीम का नेतृत्व कैसे करना चाहते हैं. वह भी उतने ही निराश थे जितना कि कोई और, क्योंकि हम उस अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए जिसकी हर कोई उम्मीद कर रहा था लेकिन अगर आप T20 में कप्तान के रूप में उनकी शुरुआती सफलता दर को देखें तो उन्होंने वाकई शानदार काम किया है.”

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने आगामी यूनाइटेड किंगडम दौरे के दौरान एक युवा टीम उतारेगी, जिसमें स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज शामिल हैं.