×

प्रैक्टिस मैच: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्‍तान जॉर्ज बेली ने दिलाई ने जीत

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 4 नवंबर को खेला जाएगा।

George-Bailey (File Photo) © Getty image

कप्‍तान जॉर्ज बेली और जोश फिलिप की अर्धशतकीय पारी के दम पर प्रधानमंत्री एकादश टीम ने दक्षिण अफ्रीका को प्रैक्टिस वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उसे तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें एक टी-20 मुकाबला भी खेलेंगी।

वनडे और टी-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका को एक वनडे प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिला था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 173 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर एडेन मार्करम ने 49 गेंदों पर 47 रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने 45 रन का योगदान दिया।

प्रधानमंत्री एकादश टीम की ओर से बेहरोन डोर्फ और उस्‍मान कादिर ने तीन-तीन विकेट लिए। एडवर्डस के खाते में दो विकेट गए।

174 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी प्रधानमंत्री एकादश टीम ने 36.3 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। उसकी ओर से फीलिप ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली। उन्‍होंने 53 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

बेली ने 76 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। उन्‍होंने 7 चौके लगाए। जेसन सांघा ने 38 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगीसो रबादा और लुंगी एंगिडी ने दो-दो जबकि डेल स्‍टेन और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट लिया।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 4 नवंबर को खेला जाएगा।

trending this week