×

रोहित शर्मा को कप्तानी देना सही फैसला होगा; युवा खिलाड़ियों को बढ़ाना देना जानते हैं वो: डेल स्टेन

आगामी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 2, 2021 4:41 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने कहा की टीम इंडिया के पास विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद नया कप्तान चुनने के लिए प्रतिभा का एक बड़ा पूल है। स्टेन ने कहा कि टीम इंडिया के पास युवा रिषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में कई विकल्प हैं।

स्टेन ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, “उनके पास कई विकल्प हैं। आपको बस आईपीएल में देखना है और बहुत सारे खिलाड़ी हैं। आपके पास सूर्य है, जिसका नाम मुझे लगता है कि किसी जगह पर आएगा। आपके पास रिषभ पंत है, जो अच्छा दिख रहा है। ऐसे बहुत से लोग हैं… अय्यर, रोहित। वे सब कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “लेकिन आपको बस किसी को वो जिम्मेदारी देनी होगी और उन्हें इसके साथ चलने देना होगा। भारत वास्तव में इस मामले में अच्छा रहा है। उन्होंने कप्तानी एक खिलाड़ी को दी है लंबे समय तक उसी खिलाड़ी के साथ काम किया।”

हालांकि अपनी पसंद पूछे जाने पर स्टेन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान पद का सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताया। उन्होंने कहा, “उनके पास चुनने के लिए अलग-अलग लोगों का एक समूह है। मुझे लगता है कि अभी भारत के लिए सबसे रोमांचक बात ये है कि जो युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, वे सभी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।”

TRENDING NOW

स्टेन ने आगे कहा, “आप मोहम्मद सिराज, रिषभ पंत को देखें … ये युवा खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए अगर आप रोहित को कप्तानी देते हैं, जो पिछले काफी समय से टीम में रहे हैं… कई आईपीएल जीते हैं, तो ये एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि वो युवाओं को बढ़ावा दे सकते हैं।”