×

AUS VS WI: ग्लेन मैक्सवेल का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज पर किया कब्जा

Glenn Maxwell Century: ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंद में 120 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 08 छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 11, 2024 6:42 PM IST

एडिलेड. ग्लेन मैक्सवेल के टी-20 इंटरनेशनल के पांचवें शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 34 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 242 रन का लक्ष्य रखा था, वेस्टइंडीज की टीम 207 रन ही बना सकी. 55 गेंद में 120 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. जोश इंग्लिस सिर्फ चार रन की पारी खेलकर जेसन होल्डर का शिकार बने. डेविड वॉर्नर ने 22 रन (19 गेंद) और कप्तान मिचेल मार्श ने 29 रन (12 गेंद) बनाए.

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा शतक, रोहित शर्मा की बराबरी की

63 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले मोर्चा संभाला. मैक्सवेल ने 25 गेंद में अपना अर्धशतक और 50 गेंद में शतक पूरा किया. मैक्सवेल ने 55 गेंद में 120 रन की नाबाद पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 12 चौके और 08 छक्के लगाए. टी-20 में मैक्सवेल का यह पांचवां शतक है. उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की, जिनके नाम भी टी-20 में पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

मार्क्स स्टॉयनिस ने 16 रन और टिम डेविड ने 14 गेंद में नाबाद 31 रन (दो चौके, दो छक्के) बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए, वहीं अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज को एक-एक सफलता मिली.

TRENDING NOW

207 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के 241 रन के जवाब में 20 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन ही बना सकी. कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 36 गेंद में 63 रन (पांच चौके, दो छक्के) की पारी खेली, आंद्रे रसेल ने 16 गेंद में 37 रन और जेसन होल्डर ने 16 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए. चार्ल्स ने 24 और पूरन ने 18 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क्स स्टॉयनिस ने तीन विकेट लिए, वहीं हेजलवुड और स्पेनसर जॉनसन को दो-दो सफलता मिली.