×

मैक्‍सवेल ODI में पहले छह बल्‍लेबाजों में नहीं बैठते फिट: एरोन फिंच

साल 2017 की शुरुआत से लेकर अबतक मैक्‍सवेल ने 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्‍ले से महज तीन अर्धशतक निकले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 12, 2018 3:01 PM IST

बुरे दौर से गुजर रही ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने घर में ही 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। पूरी सीरीज के दौरान ग्‍लेन मैक्‍सवेल फ्लॉप रहे। तीन मैचों में उनके बल्‍ले से महज 61 रन निकले। रविवार को आखिरी मुकाबले के दौरान मैक्‍सवेल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।

वनडे टीम के कप्‍तान एरोन फिंच का मानना है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल की जगह वनडे में सातवें नंबर पर बनती है। उन्‍हें टॉप छह बल्‍लेबाजों में जगह नहीं दी जा सकती है। साल 2017 की शुरुआत से लेकर अबतक मैक्‍सवेल ने 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्‍ले से महज तीन अर्धशतक निकले। इस दौरान उनका औसत महज 28.17 का रहा है।

ऑस्‍ट्रेलिया के चयनकर्ताओं को इस वक्‍त टीम में ऐसे बल्‍लेबाजों की तलाश है जो पिछली बार की चैंपियन टीम को आईसीसी विश्‍व कप 2019 का खिताब बचाने में मदद कर सकें। होबार्ट वनडे में टॉस के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, “अगर आप ग्‍लेन मैक्‍सवेल के हाल ही के बल्‍लेबाजी के आंकड़े को देखें तो पाएंगे कि उसने इतने रन नहीं बनाए हैं जिससे उसे बतौर बल्‍लेबाज टॉप छह में जगह दी जा सके। ऐसे में हम उन्‍हें बतौर ऑलराउंडर नंबर-7 पर ही जगह दे सकते हैं।”

एरोन फिंच ने कहा, “मैक्‍सवेल को उपरी क्रम में खेलने के लिए और रन बनाने की जरूरत है। सच्‍चाई ये है कि वो इस वक्‍त टीम में कुछ हद तक ऑलराउंडर की भूमिका में है। वो अपनी जगह को टॉप-4 में साबित नहीं कर पाए हैं।”

TRENDING NOW

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पिछले 21 वनडे में से 18 मुकाबलों में हार चुकी है। विश्‍व कप 2019 को शुरू होने में अब कुछ ही महीने का वक्‍त बचा है। ऐसे में टीम को अब भी सही विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश है।