×

चोट के चलते ग्‍लेन मैक्‍सवेल SA दौरे से बाहर, IPL खेलने पर भी लटकी तलवार

ग्‍लेन मैक्सवेल की गुरुवार को मेलबर्न में कोहनी की सर्जरी होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 12, 2020 3:33 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) कोहनी में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs Australia) के आगामी दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, डी आर्सी शॉर्ट टी-20 और वनडे टीम दोनों में मैक्सवेल का स्थान लेंगे।

ग्‍लेन मैक्सवेल की गुरुवार को मेलबर्न में सर्जरी होगी। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान को बीबीएल सीजन के आखिर में चोट लगी थी। ऑपरेशन और उसके बाद रिहैब में लगने वाले समय के कारण मैक्सवेस छह से आठ सप्‍ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। उनके हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी करने की उम्मीद है। आईपीएल के अगामी सीजन की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है।

पढ़ें:- ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह से छिनी वनडे की बादशाहत, रवींद्र जडेजा की बड़ी छलांग

मैक्सवेल ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस लेना उनके लिए मुश्किल फैसला था। “मेरी कोहनी की इस समय जो स्थिति है उसे देखने के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने को लेकर आश्वस्त नहीं हूं। इसलिए मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया है।”

पढ़ें:- नेपाल के सामने वनडे में महज 35 रन पर ढेर हुई अमेरिकी टीम, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 21 फरवरी से जोहान्सबर्ग में हो रही है।