×

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुधार की जरूरत: ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ भी की और कहा भारतीय खिलाड़ियों में सीखने का गजब का जज्बा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 31, 2016 11:19 AM IST

ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे से पहले खेल में सुधार करने की सलाह दी © Getty Images
ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे से पहले खेल में सुधार करने की सलाह दी © Getty Images

श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की असफलता के सिलसिले को देखते हुए पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले वर्ष मार्च में भारत दौरे पर जाने तक अपने प्रदर्शन में बड़े स्तर पर सुधार करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष मार्च में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने भारत दौरे पर आ रही है। यहां एक उत्पाद के लांच में शामिल मैक्ग्रा ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ मामलों में सुधार करना है। एक बार वे अपने घर लौट जाएंगी तो वे अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर देंगी। लेकिन अगले वर्ष मार्च में भारत दौरे के लिए उन्हें बड़ा सुधार करने की जरूरत है, खासकर श्रीलंका में स्पिन के अनुकूल पिचों पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए।”

मैक्ग्रा ने आगे कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिन खेलने के कौशल में सुधार नहीं करते तो उन्हें यहां भारत में बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ेगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर अब तक अपने तीनों टेस्ट मैच 100 से अधिक रनों के अंतर से हारी है और भारतीय उपमहाद्वीप में उसे बीती तीन टेस्ट श्रृंखलाएं गंवानी पड़ी हैं। मैक्ग्रा ने भारत के युवा तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि नाथू सिंह जैसे गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में युवा खिलाड़ियों में सीखने का गजब का जज्बा है। [Also Read: टी20 रैंकिंग में विराट कोहली नंबर एक पर बरकरार, लोकेश राहुल ने लगाई लंबी छलांग]

TRENDING NOW

भारत में युवा तेज गेंदबाजों के साथ काम करने के बारे में मैक्ग्रा ने कहा, “मैंने जसप्रीत बुमराह और वरुण एरॉन के साथ थोड़ा समय बिताया है। वे बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनके पास तेजी भी है।” अभी हाल ही में ग्लेन मैक्ग्रा ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आईपीएल और बिग बैश जैसे टूर्नामेंट में मिलने वाला पैसा युवा खिलाड़ियों को बर्बाद कर रहा है। क्योंकि युवा खिलाड़ी खेल के बजाए पैसे कमाने पर फोकस करने लगते हैं और जिसके कारण उनका प्रदर्शन खराब हो रहा है।