×

टी20 रैंकिंग में विराट कोहली नंबर एक पर बरकरार, लोकेश राहुल ने लगाई लंबी छलांग

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 शतक बनाने वाले लोकेश राहुल ने 67 स्थानों की छलांग लगाते हुए 31वां स्थान प्राप्त किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 31, 2016 10:36 AM IST

लोकेश राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक बनाया © AFP
लोकेश राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाने के बाद 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं© AFP

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की ओर से जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-5 में वापसी करने में सफल रहे हैं। अश्विन ने तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में अपना पहला शतक लगाने वाले लोकेश राहुल की बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार आया है और वो 67 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी रैंकिंग में 5 स्थानों की छलांग लगाई है और अब वे 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। लोकेश राहुल को हाल ही में अमेरिकी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में नाबाद शतक लगाने का फायदा मिला है। लोकेश राहुल ने अपने चौथे टी20 मैच में ही 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी, हालांकि बेहद रोमांचक रहे इस मैच में भारत को एक रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसी मैच में वेस्टइंडीज की ओर से शतक लगाने वाले एविन लुईस ने भी 288 स्थानों की छलांग लगाई और अब वो 51वें पायदान पर हैं। [Also Read: भारतीय क्रिकेट का नया सितारा लोकेश राहुल]

TRENDING NOW

बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर एरन फिंच, तीसरी पायदान पर मार्टिन गप्टिल विराजमान है। आईसीसी टी20 गेंदबाजों की वरीयता सूची में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री शीर्ष पर हैं। गेंदबाजों में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और रविचन्द्रन अश्विन ही टॉप टेन में जगह बना पाए हैं। बुमराह तीसरे और अश्विन चौथे स्थान पर हैं। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा 20वें और आशीष नेहरा 26वें स्थान पर हैं।