×

कोहली की आंधी रोकने के लिए बोले मैक्‍ग्रा - 'गेंदबाजों के लिए उठाया जाए ये कदम'

हाल ही में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 10, 2018 8:31 PM IST

विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। साल की शुरुआत में भारत ने टी-20 और वनडे में दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में हराया। मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर भारत टी-20 सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से हरा चुका है। भारतीय टीम की बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी को देखते हुए 12 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज और एक अगस्‍त से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भी कोहली की सेना के अच्‍छे प्रदर्शन की उम्‍मीद जताई जा रही है। साल के अंत में ऑस्‍ट्र‍ेलिया दौरे से पहले ही मेजबान टीम में घबराहट साफ नजर आ रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pat-cummins-says-virat-kohli-wont-score-a-hundred-during-india-tour-of-australia-725375″][/link-to-post]

भारतीय टीम का स्‍वागत पेस और बाउंसी विकेट से हाे

सिडनी में एक कार्यक्रम के दौरान ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने कहा, ” मिशेल स्टार्क, जोश हैज़लवुड और पैट कमिन्स जैसे तेज गेंदबाज काफी अच्‍छे हैं। सभी मैच विनर हैं, लेकिन फ्लैट पिचों पर वो जूझते हुए नजर आते हैं।”

क्रिकेट डॉट एयू डॉट इन से गैक्‍ग्रा नेे कहा, “भारतीय टीम की बल्‍लेबाजी काफी हद तक विराट कोहली पर निर्भर है। मैं चाहूंगा कि भारतीय टीम का स्‍वागत हम पेस और बाउंसी विकेट से करें। अगर हम कोहली पर दबाव बना पाए तो निश्चित तौर पर हम अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।” ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अपने बुरे दौर से गुजर रही है। हाल ही में इंग्‍लैंड ने उन्‍हें वनडे में 5-0 से मात दी है।

एक भी मैच नहीं जीत पाएगा भारत

TRENDING NOW

उन्‍होने आगे कहा, ” जब ऑस्‍ट्रेलिया भारत जाती है तो हमें वहां टर्निंग ट्रैक गेंदबाजी के लिए मिलते हैं। ऐसे में जब भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया आ रही है तो हमें उन्‍हें तेज और बाउंसी विकेट देने चाहिए।”  उन्होंने अनुमान लगाया कि ऑस्ट्रेलिया भारत को सीरीज में 4-0 से हराएगा। बता दें कि 2014 में भारतीय टीम के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट कोहली ने चार मैचों में चार शतक बनाए थे।